हिमवंती मीडिया/बद्दी(स्वस्तिक गौतम)
हिमाचल प्रदेश सरकार के उप मुख्य सचेतक एवं विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह, विधायक बाबा हरदीप सिंह, विनोद सुल्तानपुरी ने औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व परवाणू में में आवाज ए हिमाचल मीडिया ग्रुप शाहपुर संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कामगारों, युवाओं एवं उद्योग प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को नौकरी चाहने वालों से आगे बढ़ाकर नौकरी देने वाला बनाने की दिशा में सशक्त प्रयास करना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री स्टार्टअप, नवोन्मेषी परियोजनाएं, नव उद्योग योजना’ को आरम्भ किया गया है। मुख्य सचेतक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्टार्टअप, नवोन्मेषी परियोजनाएं, नव उद्योग योजना के अंतर्गत युवाओं और संभावित निवेशकों को कौशल विकास, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक समग्र ढांचा तैयार किया गया है। इस योजना में स्टार्टअप को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की गई है, जिससे वे अपने उद्यमों को सफलतापूर्वक स्थापित कर सकें। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि उक्त योजना के तहत राज्य में इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना का भी प्रावधान किया गया है।
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में स्वरोज़गार और रोज़गार सृजन, उद्यमिता को प्रोत्साहन, नवाचार को बढ़ावा देना तथा विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में संभावनाशील परियोजनाओं का समर्थन करना है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे वह स्टार्टअप की स्थापना से लेकर उनके प्रोफेशनल प्रबंधन तक की सभी आवश्यक क्षमताओं को अर्जित कर सकें। केवल सिंह पठानिया ने कार्यक्रम के उपरांत ऑक्सीजन एनालिटिकल लैब तथा डी.एस.आर. लाइफस्टाइल केयर फार्मा उद्योगों का दौरा किया। उन्होंने इन फार्मा उद्योग की औद्योगिक गतिविधियों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस अवसर पर नींबू के पौधे का पौधारोपण किया। इस अवसर पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिहुंआ के प्रधान अजय शर्मा, शाहपुर संगठन के अध्यक्ष व डी.एस.आर. लाइफ केयर के प्रबंध निदेशक देवेंद्र सिंह ऑक्सीजन एनालिटिकल लैब के प्रबंध निदेशक राकेश शर्मा, तहसीलदार बद्दी सतिंदर जीत, ड्रग कंट्रोलर बद्दी मनीष कपूर तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings