हिमवंती मीडिया/धर्मशाला
जिला रेडक्राॅस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा विश्व स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय उत्कर्ष वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टंग नरवाणा में छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं देखभाल के बारे में जागरूक किय गया इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य भानू कटोच ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ जीवन की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है तथा छात्र जीवन से स्वच्छता के प्रति प्रत्येक विद्यार्थी को जागरूक होना जरूरी है। रीता कार्की, आजीवन सदस्य, रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा छात्राओं तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को स्वच्छता दिवस के अवसर पर अपने घरों के आस-पास स्वच्छता अपनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला रेडक्राॅस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा स्कूल की छात्राओं को स्वच्छता सामग्री का वितरण भी किया गया । इस कार्यक्रम में ओ0पी0 शर्मा, सचिव, जिला रेडक्राॅस सोसायटी, धर्मशाला, रेडक्राॅस के कर्मचारी, रेडक्राॅस सोसायटी के पैट्रन, उप पैट्रन एवं आजीवन सदस्य तथा राजकीय उत्कर्ष वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला, टंग नरवाणा के सभी अध्यापक वर्ग एवं छात्राएंे उपस्थित रहीं।
GIPHY App Key not set. Please check settings