हिमवंती मीडिया/शिमला
हिमाचल प्रदेश की आशा किरण संस्था द्वारा “चिट्टा मुक्त हिमाचल” के उद्देश्य से “हिमालयन श्री अवार्ड 2025” का आयोजन घुमारवीं (बिलासपुर) में भव्य रूप से किया गया। जिसमें कई हस्तियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में जिला सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र से संबंध रखने वाले उभरते हुए सितारे दीपक चौहान को हिमाचली लोक संगीत एवं गायन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय द्वारा “हिमालयन श्री अवार्ड 2025” से नवाजा गया।
इस अवसर पर दीपक चौहान ने संस्था प्रमुख योगेंद्र मलिक सहित प्रदेश भर से आए सभी कलाकारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल की लोक संस्कृति और युवा प्रतिभाओं का सम्मान है।कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित बॉलीवुड अभिनेता रणजीत बेदी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई महान विभूतियों को उनके बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया। यह आयोजन न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी सिद्ध हुआ। बता दें कि दीपक चौहान जिला सिरमौर से संबंध रखते हैं कई वर्षों से संगीत के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों हासिल कर रहे हैं। उनकी गायन शैली कई युवाओं को प्रेरित करती है। इस मौके पर उन्होंने अपने वरिष्ठ कलाकारों का भी आभार जताया।
GIPHY App Key not set. Please check settings