हिमवंती मीडिया/शिमला(प्रीती
हिमाचल प्रदेश के ननखरी रामपुर बुशहर ने कई दिग्गज कलाकारों को जन्म दिया है। जिन्होंने संस्कृति के सरंक्षण और प्रचार प्रसार में योगदान दिया है। वहीं, एक कलाकार हिमाचल में लगातार शिखर की ओर बढ़ रहे हैं और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कर रहे है वो है डोनी चौहान। सबसे अधिक गौरव का विषय यह है कि डोनी चौहान को हाल ही में आशा किरण संस्था द्वारा “हिमालयन श्री अवॉर्ड” से नवाजा गया है। जहां पर बॉलीवुड सुपर स्टार रणजीत सिंह बेदी और राहुल रॉय के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया।
इसके लिए डोनी चौहान ने डॉ योगिंदर मलिक व आशा किरण संस्था का दिल से आभार जताया। इस मौके पर मशहूर गायक डोनी चौहान ने कहा कि उन पर कुलिष्ट देवता जिशर महाराज जी और माता-पिता व गुरु सुप्रसिद्ध संगीतकार सुरेन्द्र नेगी का आशीर्वाद सदैव बना रहे। उन्होंने कहा कि उनके लिए प्रेरणा स्रोत नाटी किंग कुलदीप शर्मा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने संगीत कार राजीव नेगी सहित सभी कलाकारों और अपने चाहने वालों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें।
GIPHY App Key not set. Please check settings