हिमवंती मीडिया/शिमला
महाविधालय संजौली में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन B.VOC द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट
महाविधालय के प्रधानाचार्या Prof. भारती भागडा, बी. Voc के नोडल ऑफिसर Prof. दीपक कपरेट ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस के अतरिक्त बहुराष्ट्रीय कंपनी सेंटम्स वर्ककिल्स के डिविजनल मैनेजर शिव कुमार स्टेट कोडीनेटर सुमित शर्मा व B.Voc के समस्त प्रशिक्षको ने प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन में मह्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस आयोजन में दो हाविद्यालय सीमा और महाविद्यालय रामपुर के छात्रों ने भी भाग लिया। बेस्ट सेलर की ओर से विनोद कुमार डायरेक्टर अनिकेत ख़ुल्हड़ हेड एच आर मैनेजर प्रियंका शर्मा ने सभी छात्रों की योग्यता को जाना। इस आयोजन में कई विद्यार्थियों ने भाग लिया।
GIPHY App Key not set. Please check settings