हिमवंती मिडिया/कुल्लू-मनाली(रमेश कँवर)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक “पोषण पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है जिसकी औपचारिक शुरुआत आज उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश द्वारा पोषण जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उपायुक्त कार्यालय से कालेज गेट होते हुए अटल सदन तक जागरूकता संदेशों वाली तख्तियों और नारों के साथ रैली निकाली गई। उपायुक्त ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि इस पखवाड़े के दौरान गांव-गांव तक संतुलित आहार और एनीमिया के बारे में जनता को जागरूक करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू गजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कुपोषण को दूर करने के बारे में जन समुदाय को जागरूक किया जाएगा। वृत स्तर पर एनीमिया जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा ग्राम स्तर पर विशेष समुदाय आधारित कार्यक्रमों का आयोजन 11 अप्रैल और 21 अप्रैल को किया जाएगा। इस दौरान शिशु के जीवन के पहले 1000 दिनों पर विशेष महत्व डाला जाएगा तथा बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोषण ट्रैकर एप्प में अब लाभार्थी मॉड्यूल के माध्यम से लाभार्थी अपना पंजीकरण कर सकते हैं तथा अभिभावक अपने बच्चों के पोषण स्तर का आकलन स्वयं भी कर सकते हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings