हिमवंती मीडिया पांवटा साहिब(रवीना चौहान)
प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में की गई बढ़ोतरी से निजी बस ऑपरेटरों को बड़ी राहत मिली है। जिसका उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताया है। लंबे समय से लगातार बढ़ती मेंटेनेंस लागत जैसे, डीजल-पेट्रोल की कीमतों और बसों के दाम में वृद्धि को देखते हुए बस ऑपरेटर किराए में संशोधन की मांग कर रहे थे।
जिला सिरमौर के ऑपरेटरों ने इस मांग को लेकर सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि अब तक पुराने किराए में बस संचालन घाटे थे बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि अब उम्मीद है कि बस सेवाएं बेहतर तरीके से होगी। साथ ही उन्होंने आग्रह भी किया है कि लंबी दूरी की रूट्स पर भी किराए में बढ़ोतरी की जाए ताकि बस ऑपरेटर अपने परिवार और व्यवसाय को सही ढंग से चला सकें। इस फैसले से जहां निजी ऑपरेटरों को राहत मिली है, वहीं प्रदेश में बस सेवाएं सुचारु रखने में भी मदद मिलेगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings