हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमियाणा में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाषण, रोल प्ले और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम, तविष नेगी ने द्वितीय और दीक्षिता ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में महक ने प्रथम, सोनाली ने दूसरा और दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ शिमला डॉ0 राकेश प्रताप के निर्देशानुसार किया गया। शिमला नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ0 कृष्णा चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और उपस्थित सभी नर्सिंग प्रशिक्षुओं व अन्य विभागीय कर्मचारियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शपथ भी दिलाई गई।
डॉ0 कृष्णा चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से 7 अप्रैल 1950 से पूरे विश्व में वर्ड हैल्थ डे के रूप में मनाने की परंपरा आरंभ हुई। डॉ0 कृष्णा चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य ही सर्वोपरि धन है और भौतिकता और अधुनिकीकरण की दुनिया में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है जिस कारण मनुष्य विभिन्न बिमारियों का शिकार होने लगा है। उन्होने इस मौके पर स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए।डॉ0 आकृति और स्वास्थ्य शिक्षक संजना डफरैक ने भी विश्व स्वास्थ्य दिवस के महत्व बारे अपने विचार रखे।
GIPHY App Key not set. Please check settings