केंद्र सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश को लगातार हर स्तर पर कर रही मदद:- जयराम ठाकुर

हिमवंती मीडिया/शिमला
शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश को लगातार हर स्तर पर मदद कर रही है। इसके बावजूद भी सरकार में बैठे लोग, कांग्रेस के नेता दिन भर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को कोसने का काम करते रहते हैं। आज प्रदेश में विकास के जितने भी काम चल रहे हैं सब केंद्र द्वारा प्रायोजित और वित्तपोषित हैं। पिछले दो दिनों में केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के तहत 140 करोड रुपए के प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की मंजूरी मिली। जिससे प्रदेश में 21 ब्रिजों का निर्माण और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। ऊना में झलेड़ा–घालूवाल के फोर लेन पुल के लिए 37 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही उन के ही बीत क्षेत्र में सिंचाई योजना के लिए 42 करोड रुपए की भी स्वीकृत हुई  है। जिसका श्रेय लेने की होड़ स्थानीय नेताओं में मची है। लेकिन केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल प्रदेश का सतत सहयोग करने के लिए कोई भी नेता आभार व्यक्त करने को तैयार नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को पिछले दो सालों में लगभग 24000 करोड रुपए से ज्यादा का सहयोग विभिन्न प्रकार के परियोजनाओं और अन्य तरीके से प्राप्त हुआ है। लगभग 3000 करोड रुपए हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 50 साल के लिए बिना ब्याज के मिल चुका है। आपदा के समय जहां केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10000 से ज्यादा आवास दिए थे वहीं पिछली बार हिमाचल प्रदेश को 92300 आवास दिए गए थे। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र द्वारा इस वर्ष 11800 करोड़ के लगभग बजट का आवंटन केंद्रीय बजट में किया गया है। हिमाचल प्रदेश को टैक्स शेयर के रुप में मिलने वाली राशि हो यह अन्य प्रकार के अनुदान के तहत मिलने वाली राशियों में यदि यूपीए और एनडीए के 10-10 सालों का अंतर देखा जाए तो वह जमीन आसमान काअंतर है। केंद्र द्वारा हिमाचल को दिए गए टैक्स शेयर में यूपीए और एनडीए के 10 साल के कार्यकाल का अंतर 4 गुना से ज्यादा है और ग्रांट  इन एड का अंतर 3 गुना से ज्यादा है। हर प्रकार से केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश का सहयोग कर रहा है। लेकिन सरकार स्वीकार करने को तैयार नहीं है। इससे सरकार को बाज आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Close