हिमवंती मीडिया/नाहन

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने उपायुक्त कार्यालय में श्री महामाया बाला सुंदरी जी, मंदिर न्यास त्रिलोकपुर की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने बताया कि maabalasundrijitrust.com वैबसाइट के माध्यम से मां बाला सुंदरी जी मंदिर त्रिलोकपुर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गर्भगृह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उपायुक्त ने जानकारी दी कि वेबसाइट के माध्यम से मंदिर न्यास द्वारा दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए यात्री निवास व यात्री भवन में ऑनलाइन माध्यम से कमरे उपलब्ध करवाए जाएगे। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे के आयोजन की बुकिंग भी की जा सकेगी।
सुमित खिम्टा ने कहा कि श्री महामाया बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा बडी मात्रा में दान किया जाता है जो अब ऑनलाइन वेबसाइट में उपलब्ध क्यू आर कोड द्वारा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मां बाला सुंदरी त्रिलोकपुर में मुख्य मंदिर के अतिरिक्त भी ऐसी अन्य जगह है जहां श्रद्धालु घूमने जा सकते है जैसे कि मां ललिता मंदिर, संग्रहालय आदि जिसकी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उपायुक्त ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से आम जनता को मंदिर न्यास द्वारा करवाए जा रहे जन कल्याण कार्यों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी इसके अतिरिक्त वेबसाइट के माध्यम से माता बाला सुंदरी का इतिहास तथा मंदिर पहुंचने की जानकारी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी सुझाव व शिकायत हेतु लिंक, मंदिर कर्मचारियों के नाम तथा दूरभाष नम्बर भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएगे। इस अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings