हिमवंती मीडिया/नाहन

मेंले तीज तथा त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं जहां हमें हिमाचल की प्राचीन समृद्ध संस्कृति को प्रत्यक्ष रूप से देखने व समझने का अवसर मिलता है। पाश्चात्य संगीत से बेहतर हमारे लोकगीत, लोक नृत्य तथा लोक गाथाएं हैं। यह उद्गार उद्योग, श्रम एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज जिला सिरमौर की उप तहसील नारग के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेले के समापन अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान जहां दूर दराज क्षेत्र के लोगों को आपस में मिलने का मौका मिलता है, वहीं उनमें आपसी मेलजोल तथा आपसी विचारों का आदान-प्रदान होता है, जिससे समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है। मेलों में खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे लोगों का स्वस्थ मनोरंजन होता है। हर्षवर्धन चौहान ने युवाओं से खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा नशे से दूर रहने का आहृवाहन किया ताकि स्वच्छ समाज की नींव रखी जा सके। उन्होंने कहा कि विकास निरंतर प्रक्रिया है।
उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत भवन नारग के निर्माण के लिए एक करोड़ 16 लाख, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वासनी के परीक्षा हॉल के लिए 50 लाख तथा उप तहसील नारग की सड़क को पक्का करने के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। एसडीएम पच्छाद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेला नारग डॉ प्रियंका चंद्रा ने उद्योग मंत्री को शॉल टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा मुख्य अतिथि वह अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और इस दो दिवसीय मेले के दौरान आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी, जिला परिषद सदस्य आनंद परमार तथा नीलम शर्मा, डीएसपी राजगढ़ विद्या चंद नेगी, तहसीलदार पच्छाद प्रवीण कुमार, नायब तहसीलदार नारग विनोद वर्मा, वीडीओ पच्छाद सुनील दत्त, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणधीर पंवार, अध्यक्ष नगर पंचायत राजगढ़ ज्योति साहनी, प्रधान ग्राम पंचायत नारग वैशाली ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत दीद घलूत प्रोमिला शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत वासनी संजीव तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings