हिमवंती मीडिया/शिमला

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने सांसद सुरेश कश्यप को पत्र लिख कर बताया कि लोक सभा में आपके द्वारा नियम 377 के अन्तर्गत दिनांक 13.02.2025 को उठाये गए मामले का संदर्भ ग्रहण करें, जिसमे पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन में बदलने के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता के संबंध में अनुरोध किया गया था। इस संबंध में आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ खंड की कुल लम्बाई 31.195 कि.मी. है जिसमे से 13.3 कि.मी. भाग हरियाणा में और 17.895 कि.मी. भाग हिमाचल प्रदेश में आता है। इस परियोजना का 42% कार्य पूरा हो चुका है तथा हिमाचल प्रदेश में 3.5 कि.मी. 4 लेन सड़क एवं हरियाणा में 5.44 कि.मी. 4 लेन सड़क का निर्माण हो चुका है। परियोजना के प्रारंभ में हिमाचल प्रदेश में भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा में देरी, पेड़ कटान एवं utility shifting में देरी इत्यादी का सामना करना पड़ा तथा इनका निवारण भी देरी से हो सका।
हरियाणा में खनन विभाग द्वारा ठेकेदार को मिट्टी उठाने की अनुमति तक़रीबन 1 साल बाद प्रदान की गई। जुलाई और अगस्त, 2023 के महीनो में प्रदेश में भारी वर्षा के कारण सड़क निर्माण कार्य कि गति प्रभावित हुई। इसके आलावा ट्रैफिक जाम का एक मुख्य कारण बद्दी क्षेत्र में स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध पार्किंग और एनएच के आरओडब्ल्यू में आस-पास के कारखानों से औद्योगिक सामान ले जाने वाले वाहनों की पार्किंग से उत्पन्न होता है। ट्रैफिक जाम की समस्या के निवारण के लिए यातायात पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा ठेकेदार को समय समय पर कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश जारी किये गये है तथा ठेकेदार को आदेश दिए गये है कि वह राजमार्ग के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संसाधन को और बढ़ाए। इस कार्य को पूरा करने की संशोधित अनुसूची समाप्ति तिथि 31.12.2025 है।
GIPHY App Key not set. Please check settings