हिमवंती मीडिया/शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार तथा सामाजिक कार्य विभाग के विद्यार्थियों के एक समूह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भेंट की। विद्यार्थी विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए विधानसभा आए थे। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने अपने पत्रकारिता के दिनों के अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार वह विधानसभा की कार्यवाही की रिपोर्टिंग किया करते थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ने उनकी राजनीतिक यात्रा को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण एवं सार्वजनिक मामलों की गहरी समझ प्रदान की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को निरंतर ऊंचा उठाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने सुख शिक्षा योजना और डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया, जिनके तहत विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त सरकार युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के प्रयास भी कर रही है। उप-मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को परिश्रम करने और राष्ट्र के विकास में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शशि कांत शर्मा तथा सामाजिक कार्य विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुपमा भारती भी उपस्थित रहीं।
GIPHY App Key not set. Please check settings