हिमवंती मीडिया/चम्बा
भारतीय स्टेट बैकं, द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालु, चंबा के द्वारा विकास खण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत बरौर में स्वयं सहायता समूह की महिलायों के लिए एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आर सेटी के निदेशक मनीष कुमार रजक ने गांव में उपस्थित लोगों का हार्दिक अभिवादन किया संस्थान द्वारा चलाए जाने वाले नि:शुलक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में ग्रामीण लोगों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान निर्धन ओर ग्रामीण परिवार के लोगों के विकास तथा उत्थान के लिए प्रयास कर रहा है यहां पर अनेक प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे कि चम्बा रूमाल, सिलाई एंव कढाई, जूट बैग मेकिंग,आर्टिफिसियल जेवेलरी ,मधुमखी पालन,मशरूम उत्पादन, ब्युटी पार्लर, LMV Owner ड्राइविंग, अगरबती बनाना मत्सय पालन, मुर्गी पालन, मोबाइल रिपेयरिगं इत्यादी का नि:शुल्क प्रशिक्षणों के साथ नि:शुल्क रहने की व्यवस्था भी की जाती है।
इस संस्थान में प्रशिक्षण के पश्चात गरीब लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कम दरों पर ऋण उपलब्ध करवाना भी इस संस्थान का उद्देश्य है। गांवो में जागरुकता शिविर के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों में आर-सैटी के विषय में जानकारी प्रदान करवाना है ताकि ग्रामीण व निर्धन परिवार के लोग नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठा सके। इस शिविर में ग्रामीण लोगों cashless transaction ऑनलाइन लेनदेन साइबर क्राइम, फ्रोड फ़ोन कॉल जॉब प्लेसमेंट और वित्तिय साक्षरता के बारे मे जागरुक भी किया गया। अंत में आवेदन पत्र भी बांटे व ग्रामीण लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर निदेशक आर सेटी सहित लगभग 15-20 महिलाए भी उपसिथत रही।
GIPHY App Key not set. Please check settings