हिमवंती मीडिया/शिमला

डाॅ. बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का दो दिवसीय प्रवास हिमाचल प्रदेश में हुआ। उन्होनें कहा कि यह प्रवास हिमाचल के जनमानस के लिए अत्यंत कल्याणकारी प्रवास साबित हुआ। जहां आॅल इंडिया इंस्टीच्यूट आॅफ मैडिकल सांईसिस (एम्स) बिलासपुर को शुरू से लेकर अंत तक एक बहुत बड़े संस्थान के रूप में विकसित करने में जगत प्रकाश नड्डा, नरेन्द्र मोदी की भूमिका है वहीं पर पैट स्कैन जैसा स्कैन जिसके माध्यम से कैंसर जैसे रोग का पता लगाते हैं, पहली ऐसी मशीन है जिसे हिमाचल के सरकारी संस्थान में स्थापित कर जनता को समर्पित किया गया। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि कैंसर की दृष्टि से बड़े-बड़े चिकित्सकों का वहां पर प्रावधान किया गया है। लगभग 20 करोड़ रू0 की लागत से रोगियों के अभिभावक, रिश्तेदार, तीमारदारों के ठहरने के लिए एक सरांय का निर्माण किया जाएगा जिसका शिलान्यास, भूमि पूजन नड्डा जी ने किया। वायरोलाॅजी की दृष्टि से एक अत्यंत सोफिसटिकेटिड लैब लगभग 14 करोड़ की लागत से बनाने का शिलन्यास भी नड्डा ने किया।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि दुखदायी पहलू यह है कि नड्डा जी का हिमाचल प्रवास होता है और कांग्रेस के नेता अपनी ओछी राजनीति से बाज नहीं आते। अनर्गल बयानबाजी करते हैं और उनकी यह बयानबाजी हिमाचल प्रदेश की जनता का नुकसान करती है। जो व्यक्ति दे रहा है, आपदा के समय 5-5 बार हिमाचल आना और 1786 करोड़ रू0 हिमाचल को दिलवाना और उसके बाद उस व्यक्ति के बारे में कांग्रेस के नेता अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, यह निंदनीय है, अस्वीकार्य है। हिमाचल की जनता के प्रति यह नकारात्मक दृष्टिकोण कांग्रेस पार्टी का है।
डाॅ. बिन्दल ने कांग्रेस के नेताआंे से कहा कि सरकार कांग्रेस की है, प्रदेश की जनता के दुख-सुख को संभालना और उनकी सेवा करना कांग्रेस सरकार व कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है। आपने झूठी गारंटियां देकर प्रदेश के युवाओं, माताओं, बहनो, किसानो को बरगलाया उस संबंध में आपकी बोलने की हिम्मत नहीं। सड़कों पर लोग उतरे हैं, हड़तालें चल रही है उसको संभालने की हिम्मत नहीं है। धन का दुरूपयोग हो रहा है, उसको सुधारने की हिम्मत नहीं केवल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को गाली देकर आपने ढाई वर्ष बीता दिया, हिमाचल की जनता आपकी हर चीज को ध्यान में रख रही है और एक-एक चीज का हिसाब करेगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings