हिमवंती मीडिया/मंडी

छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय महा शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में पड्डल मैदान में आयोजित लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। लोक वाद्य यंत्र व देवलू नाटी प्रतियोगिता में 107 देवी-देवताओं के साथ आए देवलुओं ने अपना पंजीकरण करवाया, जिसमें से 94 ने लोक वाद्य यंत्र व 13 देवलू नाटी प्रतियोगिता में भाग लिया।
लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में श्री देव छमाहूं खणी, बालीचौकी ने पहला, विष्णु मतलोड़ा ने दूसरा तथा श्री देव अजय पाल ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि नाटी प्रतियोगिता में देव कश्यपी दैंत प्रथम, देव सुहडे़ का गहरी द्वितीय तथा श्री देव लक्ष्मी नारायण तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में मुरारी शर्मा, कृष्णा ठाकुर व जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी ने अपनी भूमिका निभाई।
GIPHY App Key not set. Please check settings