हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति चौहान)
रविवार को हिलफाइटर स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनीष तोमर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यवसाई प्रदीप शर्मा और प्रोफेसर सुशील तोमर पहुंचे। इस दौरान हिल फाइटर स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब की ओर से अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। बेहडेवाला के टोबा ग्राउंड में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में दानिश, लोकेश त्यागी, उमेश शर्मा, राहुल जैसे कई अच्छे खिलाड़ी पहुंचे। इस प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला पुरूवाला और हिलफाइटर्स के बीच में खेला गया। जिसमें पुरूवाला ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को 41,000 का कैश प्राइज और उपविजेता टीम को 11,000 का कैश प्राइज दिया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी और व्यवसाई मनीष तोमर ने कहा कि खेल मैदान में खिलाड़ियों का अनुशासन सबसे अधिक मायने रखता है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान में खिलाड़ी का स्वभाव उसका पूरा व्यक्तित्व बयां करता है। साथ ही उन्होंने मंच से बड़ा ऐलान किया कि नशे की गुप्त सूचना देने वाले को वे 21,000 का कैश प्राइज देंगे। उन्होंने कहा कि नशे को समाज से खत्म करने के लिए हमें पुलिस प्रशासन का सहयोग करना होगा। और अपने युवाओं को इससे बचाना होगा। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में युवा अधिकारियों की टीम शानदार कार्य कर रही है। एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार और सभी थानों के थाना प्रभारी नशे के खिलाफ आम जनता को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में जाने का उनका मकसद है कि अधिक से अधिक युवाओं को प्रोत्साहित किया जाए और खेलों को बढ़ावा दिया जाए। आयोजनकर्ता एडवोकेट रोहित शर्मा ने, धनंजय नेगी सहित सभी लोगों ने अतिथियों का आभार जताया।
GIPHY App Key not set. Please check settings