हिमवंती मीडिया/चंबा

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला चंबा के तीन दिवसीय प्रवास के प्रथम दिन सर्वप्रथम उपमंडल मुख्यालय डलहौजी में एक करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बहु मंजिला पार्किंग की आधारशिला रखने के पश्चात बाद दोपहर सलूनी उपमंडल के अंतर्गत निर्माणाधीन मैड़ा-चखोतर सड़क का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने वारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात ग्राम पंचायत किहार के गांव डांड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण व संतुलित विकास के लिए वचनबद्ध है फिर भी प्रदेश के दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों में सड़क शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास को विशेष प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में गत दो वर्षों के दौरान लगभग 1300 किलोमीटर नई सड़के बनाई गई है। सरकार द्वारा राज्य के छोटे व कम आबादी वाले गांवों को भी सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं है उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के अंतर्गत 1200 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यों को केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है इसके अलावा सलूनी उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 में 10 सड़कों की डीपीआर बना कर भेजी गई है जिनकी शीघ्र स्वीकृति मिलने के बाद अगले दो से तीन महीनों में इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस कमेटी के अलावा विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों के पदाधिकारीयों द्वारा लोक निर्माण मंत्री का स्वागत किया गया तथा उन्हें स्थानीय परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीवासी उत्तम सूर्यवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव क्रोक मुहम्मद, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमल कुमार ठाकुर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्म सिंह पठानिया, चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर तथा पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव धर्म सिंह पठानिया, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व प्रवक्ता राज्य कांग्रेस कमेटी अमित भरमौरी, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमल ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब सिंह ठाकुर, डलहौजी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन ठाकुर व अमित शर्मा, यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद अलीशाह, ग्राम पंचायत की किहार की प्रधान रेखा देवी, एसडीएम सलूनी नवीन कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
GIPHY App Key not set. Please check settings