
सांसद राजीव भारद्वाज ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘गुड स्मार्टियंस’ नामक योजना आरंभ की गई है। इसमें सड़क दुर्घटना में पीड़ित को हादसे के तुरंत बाद शुरुआती एक घंटे के भीतर ‘गोल्डन आवर’ में अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाने का प्रयास करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र तथा 5000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की इस योजना का मकसद लोगों को सड़क हादसों में घायलों की मदद करने और दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में कमी लाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनमानस को इस बारे में जानकारी मिल सके और सड़क हादसों के घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके। सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत नाबालिग बच्चों को अगर वाहन चलाते हुए पाया गया तो उनके अभिभावकों या वाहन के मालिक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि स्कूल के वाहनों की भी नियमित तौर पर निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए इसके साथ ही युवाओं को यातयात नियमों की अनुपालना करवाने पर विशेष फोक्स किया जाए। इससे पहले आरटीओ प्रदीप कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए रोड सेफ्टी को लेकर कांगड़ा जिला में उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा? पुलिस अधीक्षक नुरपुर अशोक रत्न, सहित विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—
GIPHY App Key not set. Please check settings