हिमवंती मीडिया/नाहन
बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन इशाक मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत नाहन के वाल्मीकि बस्ती में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आए समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रतिभागियों को ’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ योजना में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान ¼PCPNDT ACT) के बारे में जानकारी दी।
शिविर में पोषण अभियान द्वारा एक हजार दिनों के बारे में चर्चा करते हुए बच्चों के विकास में इसकी महत्ता, महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया की कमी एवं उसके रोकथाम बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इन्दिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय पाठक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings