हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
वीरवार को पीएम श्री बॉयज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब की नोडल ऑफिसर सुमति शर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा पर एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 50 छात्रों ने तथा अध्यापकों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेमपाल ठाकुर ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराते हुए रैली का शुभारंभ किया। यह रैली बद्रीपुर चौक से होकर पांवटा साहिब तक आयोजित हुई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता पैदा करना था।
इसके पश्चात बच्चों ने यमुना पुल पर स्थित आर टी ओ ऑफिस में गए। वहां पर आरटीओ ऑफिस ने उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया तथा पुस्तक भी दी इसके पश्चात वापसी में बच्चों ने बद्रीपुर में स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम का भी दौरा किया और वहां हेड कांस्टेबल श्री प्रदीप जी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया। इस रैली में शिशु विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य प्रताप जी का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। तत्पश्चात बच्चों को जलपान कराया गया l इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक नरेश कुमार शर्मा, निर्मला भार्गव , संतोष ,जसकीरत व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings