हिमवंती मीडिया/चम्बा

जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से जिला कल्याण विभाग चम्बा के द्वारा आज राजकीय महाविद्यालय तीसा में नशा निवारण अभियान के अन्तर्गत एक दिवसीय जैम सेशन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी चुराह अंकुर ठाकुर ने की। आयोजित किए गए इस नशा निवारण अभियान में लगभग 232 प्रतिभागियों ने भाग लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में नशीले पदार्थों की मांग में कमी लाने हेतु राष्ट्रीय कार्य योजना के अन्तर्गत सभी वक्ताओं द्वारा जहां युवाओं को चिट्टा, सिगरेट, शराब, तम्बाकु इत्यादि के उपभोग से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। वहीं इनके उपभोग को कम करने के लिए समाज में एक स्वयंसेवी के रूप में कार्य करने का आवाहन भी किया गया।
कार्यक्रम में युवाओं को अपने जीवन में नशीले पदार्थों का सेवन न करने हेतु शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा भी समस्त उपस्थित युवाओं को नियमित तथा स्वास्थ्यपरक दिनचर्या अपनाते हुए अपने भविष्य को सुनहरा बनाने हेतु प्रयास करने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं के बीच कबड्डी, पेटिंग, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इस अवसर पर आयुष विभाग से डा० जगमोहन सिंह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से डा० बबली, जिला युवा सेवांए एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार, प्रथानाचार्य राजकीय महाविद्यालय सुभान मुहम्मद मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings