हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन की आठवीं कक्षा की छात्रा ऐंजल ठाकुर ने तमिलनाडू के ट्रिची जिला के मनापराई में भारत स्काऊटस एंड गाईडस के हीरक जंयती के उपलक्ष्य पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेकर अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है । इस स्कूल के इतिहास में पहली बार इस छात्रा को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का अवसर मिला है। हिमाचल की ओर से इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ गई गाईड कैेप्टन सुलेखा बुशैहरी ने बताया कि शिमला जिला के स्कूलों से स्काऊट एंड गाईडस के 16 बच्चों का चयन उनकी योग्यता और सक्रियता के आधार पर किया था। जिनमें 10 स्काऊटस और 6 गाइडस थे। इसके अतिरिक्त स्काऊट मास्टर विकास कश्यप भी थे।
उन्होने बताया कि भारत स्काऊटस एंड गाईडस की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार द्वारा तमिलनाडू के मनापराई में डॉयमड जुब्ली जंबूरी ग्रेड कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देश भर के स्कूलों से करीब 25 हजार स्काऊट एंड गाईडस ने भाग लिया था। इस सात दिवसीय समारोह में विद्यार्थियों को स्क्लि बेसड गतिविधियां, साहसिक गतिविधियां, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक गतिविधियां सहित अनेक विषयों पर स्काऊट एंड गाईडस को जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि यह समारोह बच्चों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हुआ। शिक्षा उप निदेशक एवं स्काऊट एंड गाईडस के जिला मुख्य आयुक्त लेख राज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है जो विकसित भारत बनने के लिए सशक्त युवा बनाने के लिए सहायक है। शिमला जिला स्काऊट एंड गाईडस के जिला सचिव लक्ष्मी नेगी, कमीशनर पंकज शर्मा, हरीश शर्मा, सतीश चौहान, आरती चौहान, रजनी शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने स्काऊट एंड गाईडस के सफल आयोजन पर विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हे।
GIPHY App Key not set. Please check settings