हिमवंती मीडिया/शिमला
मशोबरा ब्लॉक के अंतिम छोर के गांव पीरन की बेटी रिश्ता मेहता ने इस वर्ष दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रिश्ता मेहता के गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने पर समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सबसे अहम बात यह है कि गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली जुन्गा क्षेत्र से यह पहली बेटी है। रिश्ता मेहता इन दिनों राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है जबकि इससे पहले रिश्ता मेहता ने 12वीं कक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से उतीर्ण की है। कॉलेज में एनसीसी में भाग लेने और वर्दी पहनने के शौक ने रिश्ता मेहता को गणतंत्र दिवस दिल्ली की परेड में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।
रिश्ता मेहता ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सोलन से केवल दो एनसीसी छात्राओं का गणतंत्र परेड दिल्ली के लिए चयन हुआ था। गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए सेना द्वारा रिश्ता मेहता को छः शिविरों में प्रशिक्षण दिया गया। जिनमें दो एनसीसी शिविर चंबा के बनीखेत और चार शिविर पंजाब के रोपड़ में आयोजित किए गए थे।
रिश्ता मेहता ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि वर्दी पहनना उनका बचपन से शौक है और वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती है। इन्होने बताया कि 27 जनवरी के वह दुर्भल क्षणों को वह अपने जीवन में कभी नहीं भुला पाएगी जब क्रेपा प्ले ग्राउंड दिल्ली में प्रधानमंत्री की गणतंत्र रैली में उन्हें पीएम नरेन्द्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिला था । वह इस खेल मैदान में वह टेबल ड्रिल के होर्स शो में भाग ले रही थी। रिश्ता मेहता के पिता अमर मेहता एक शिक्षक है और माता गृहिणी है। इनके दादा दौलत राम मेहता और दादी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बचपन से ही यह बेटी बहुत होनहार थी पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों मंें भाग लेती थी। उन्होने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है।
GIPHY App Key not set. Please check settings