हिमवंती मीडिया/नगरोटा
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास के लिए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। सोमवार को अंबाड़ी तथा उपरली मजेठली पंचायत में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने तथा दो वर्षों में इन पंचायतों में विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए कहा कि अंबाड़ी तथा मजेठली में गत दो वर्षों में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल तथा विद्युत की बेहतर सुविधा पर दो करोड़ के लगभग राशि व्यय की गई है। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव और गरीब के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बड़े विकास कार्यो के साथ-साथ गांव और गरीबों तक विकास पहुंचाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि गांव और गरीब की समस्याओं को जानने के लिए उन्होंने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत वे अपनी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध करवाना तथा उन्हें स्वरोजगार के साथ जोड़ना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। युवाओं को बेहतर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेलों व कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन भी निरंतर करवाया जा रहा है। बाली ने अंबाड़ी तथा उपरली मजरेठी में विकास कार्यों का दिया ब्यौरा उन्होंने बताया कि अंबाडी पंचायत में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 26 लाख 27478 रुपए के कार्य किए गए हैं। जल शक्ति विभाग के अंतर्गत 80 लाख 10 हजार रुपये के कार्य किए गए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के अंतर्गत 66 लाख के कार्य, वन विभाग ने 35450 पौधों का पौधों रोपण किया है और यह कार्य अभी भी प्रगति पर है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 1लाख 95 हजार रुपये से 22 लोगों को विभिन्न पेंशन, आवास सब्सिडी और छात्रवृत्ति पर खर्च किए गए। मुख्यमंत्री राहत कोष का लाभ 6 लाभार्थियों को 126000 की राशि के रूप में दिया गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को लगभग 11 लाख रुपए की राशि का लाभ दिया गया है। और राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा 15 लाख 91 हजार रुपए के कार्य इस पंचायत में किए गए हैं। उन्होंने आज इन दोनों पंचायत के लोगों की समस्याओं को भी सुना उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और अन्य के लिए अधिकारियों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
GIPHY App Key not set. Please check settings