हिमवंती मीडिया/शाहपुर
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज के भवन निर्माण पर 5 करोड़ व्यय किए जाएंगे भवन का शिलान्यास शीघ्र ही किया जाएगा। वीरवार को सीएचसी लंज में आरकेएस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शीघ्र ही सीएचसी लंज में सीबीसी एनालाइजर, माइक्रोस्कोप, इनवर्टर, वाटर डिस्पेंसर , पीटोस्कोप तथा एक्सरे ब्यूबॉक्स लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर एंबुलेंस की सुविधा एवं डेंटल चेयर भी स्थापित की जाएगी ताकि आमजन को सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सीएचसी में सोलर लाइट एवं बैंच लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगे से निर्धारित समयावधि में आरकेएस की बैठक करवाई जाएं ताकि समय रहते विभिन्न विकास कार्यों को सुनिश्चित किया जा सके। एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने उपमुख्य सचेतक को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। कार्यकारी बीएमओ त्यारा डॉ नीतेश मन्हास ने बताया कि गत वर्ष आरकेएस के अतर्गत 1,90, 731रुपए व्यय किए गए जबकि इस वर्ष रोगी कल्याण समिति के तहत 6,22,125 रुपए विभिन्न मदों में व्यय किए जाने प्रस्तावित हैं। इससे पहले केवल पठानिया ने लंज में 17.50 लाख से बनने वाले वन खंड अधिकारी कार्यालय एवं आवास भवन का शिलान्यास किया । उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए।
उन्होंने राजस्व विभाग की सराहना करते हुए कहा कि सब तहसील हारचक्कियां के अन्तर्गत लगभग 75 कनाल सरकारी भूमि को विभिन्न विकास कार्यों हेतु संबंधित विभागों को ट्रांसफर किया गया है । उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षों में विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु 39 लाख की धनराशि व्यय की गई है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय समय पर इस क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करें। संजय डोगरा ने उपमुख्य सचेतक का लंज आगमन पर स्वागत किया एवं आभार जताया। सुमन मेहरा ने भी अपने विचार रखे एवं क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल,डीएफओ दिनेश शर्मा, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, नायब तहसीलदार डीसी राणा, ग्रुप अनुदेशक मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, जलशक्ति अमित डोगरा उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, जाईका की बीपीएम अंकिता शर्मा,प्रधान रेखा देवी,बलजीत कौर, शिवचरण,मंजीत, भीखम पटियाल,ज्योति, जोगिंदर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings