हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
उत्तर पूर्व क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय क्रिकेट (महिला) चैम्पियनशिप, 2024-25 के लिए डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब से भी खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बता दें कि खिलाड़ियों को एच.पी. विश्वविद्यालय, शिमला में 05.02.2025 से 08.02.2025 तक आयोजित होने वाले क्रिकेट (महिला) टीम के कोचिंग कैंप में भाग लेने के लिए चुना गया है। कोचिंग कैंप के बाद, उक्त टीम गीता विश्वविद्यालय, पानीपत में 06.02.2025 से 12.02.2025 तक आयोजित होने वाली नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (महिला) चैंपियनशिप में भाग लेगी। ठहरने की व्यवस्था इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, द मॉल, शिमला में होगी। इस कैंप के लिए महाविद्यालय पांवटा साहिब से ईशा कपूर और पारखी ठाकुर का चयन हुआ है।
साथ ही सुंदरनगर कॉलेज से साक्षी और मनीषा रावत का चयन हुआ है। ऊना से देवांशी वर्मा और मानवी वर्मा का चयन हुआ है। धर्मशाला से जाह्नवी, ईमानी नेगी, ईशानी दास, ओर कशिका ठाकुर का चयन हुआ है। कांगड़ा से हिमांशी मेहता, कुमारी ललिता, श्वेता जमवाल, प्रीति देवी, और खुशी चौहान का चयन हुआ है। रामपुर से आरुषि राणा का चयन हुआ है। महाविद्यालय पांवटा साहिब से दो खिलाड़ियों ईशा कपूर और पारखी ठाकुर के चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। कोच गोपाल सिंघटा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों प्रतिदिन कई घंटे तक अभ्यास करते हैं। और उनके चयनित होने पर वे काफी खुश है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं के लिए क्रिकेट व खेल के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings