हिमवंती मीडिया/शिमला
केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे के लिए हिमाचल प्रदेश को 2,716 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज राज्यवार बजट आवंटन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए साल 2025-26 के लिए 2,716 करोड़ रुपये का बजट जारी किया और कुल 4 स्टेशनों को अमृत स्टेशन की तर्ज पर स्तरोन्नत किया जाएगा।
जिसका जल्द काम शुरू होगा। इसके अलावा उत्तराखंड के लिए 4,641 करोड़ रुपये, पंजाब के लिए 5,421 करोड़ रुपये, हरियाणा के लिए 3,416 करोड़ और दिल्ली के लिए 2,593 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि 50 नई नमो भारत ट्रेन्स शुरू की जाएंगी। 100 अमृत भारत ट्रेन, 200 नई वंदे भारत ट्रेन व नए फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा और रेलवे ट्रैक्स को मिशन मोड में अपग्रेड किया जाएगा।
GIPHY App Key not set. Please check settings