हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति)
सोमवार को हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम पांवटा साहिब पहुंची। शानदार प्रदर्शन की जीत के बाद सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम में लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहलाकर नाम रोशन किया है। ओर एक नया इतिहास रच दिया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश महिला टीम की दमदार कप्तान ओर शेरनी नाम से प्रसिद्ध पुष्पा राणा, डिंपल, ज्योति, श्यामा, रेशमा, काजल, चंपा, भावना, इत्यादि मौजूद रही। कन्या स्कूल में सभी खिलाड़ियों का गर्म जोशी के साथ फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। विशेष रूप से राजकुमार ब्रांटा, अध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश,जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा, डॉक्टर गोपाल दासटा, टेक्निकल चेयरमैन हिमाचल कबड्डी संघ, अतर सिंघटा प्रो ऑफिशियल, पुरन ठाकुर पीईटी निहालगढ़, मामराज शर्मा, धनवीर कपूर, रामलाल शर्मा, प्रदीप,टीम मैनेजर देविका चौहान, रतन ठाकुर, सहित कन्या स्कूल का पूरा स्टाफ और बालिकाएं मौजूद रही।
पुष्पा राणा ने कम शब्दों में बालिकाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अनेकों अवसर है। जीवन में अपना एक लक्ष्य बनाएं और उसी में ही मेहनत करें। साथ ही उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने कहा कि हिमाचल की यह जीत स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जो प्रतिभाएं छुपी हैं उनका प्रयास है कि उन प्रतिभाओं को उभारे और उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करें जहां पर वह अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी चमक सके। उन्होंने कहा कि कबड्डी के क्षेत्र में जिला सिरमौर का भी बड़ा नाम है। सिरमौर ने कई अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दिए हैं। जो आज सितारे बनकर चमक रहे हैं। हिमाचल कबड्डी टीम में हिमाचल के अलग-अलग जिलों के हीरे हैं। जिन्हें चुन चुन कर आगे लाया गया है। और आने वाले समय में उनका प्रयास रहेगा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम ओर बड़ा कर सकें।
GIPHY App Key not set. Please check settings