हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
गांव बहराल में हथियों ने आतंक मचाया है। जिससे किसान परेशान है। हाथियों ने किसानों के कई बीघा गेहू ओर ट्यूबवेल को नष्ट कर दिया है। इसका जायजा लेने वन विभाग के कर्मचारी अमरीक सिंह भी पहुंचे। वहीं , इस दौरान किसान जसविंदर सिंह बिलिंग,सतनाम सिंह उपप्रधान, इक़बाल सिंह गुरशरण सिंह,प्रदीप सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन ने डीएफओ पांवटा साहिब से इस नुकसान का मुआवजे की माँग की है। इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग का कहना है कि जंगली जानवर किसानो की फसल या उनकी किसी भी निजी सम्पत्ति को नुक़सान पहुचाते है तो गांव बहराल के किसान भारतीय किसान यूनियन के सहयोग से डीएफओ ऑफिस का घेराव करेंगे। और तब तक नहीं उठेगे जब तक हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जाएगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings