हिमवंती मीडिया/बद्दी(स्वस्तिक गौतम)

सोमवार को विधु विद्यापीठ में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या मनप्रीत कौर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में विद्या की देवी ” सरस्वती माँ की पूजा का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ –चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के छात्रों ने श्रद्धा भाव से सरस्वती वंदना गाई, बसंत पंचमी से संबंधित कविताएं प्रस्तुत की,बसंत पंचमी विषय की जानकारी दी,सरस्वती मंत्र का उच्चारण किया और साथ ही साथ सरस्वती मां की आरती की l

विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाचार्या और अध्यापकों सहित फूल अर्पित कर माँ सरस्वती की पूजा की और प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अपराजिता सिंह ने छात्रों को इस दिन के पौराणिक महत्व का ज्ञान देते हुए कहा कि बसंत पंचमी का दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन से ऋतु परिवर्तन के संकेत आरंभ हो जाते है। इस के साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को वीर हकीकत राय के बलिदान और सतगुरु राम सिंह की वीरता की कहानी सुना कर उनके जीवन से परिचित करवाते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की शिक्षा देते हुए सभी को इस दिन की शुभकामनाएं दी।
GIPHY App Key not set. Please check settings