हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
सिरमौर रग्बी असोसिएशन के द्वारा रगबी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का जिला सिरमौर के पांवटा साहिब मे स्तिथ द स्कॉलर होम स्कूल के खेल ग्राउंड मे रविवार को आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में मोहम्मद शाह नवाज शानू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में लड़कियों मे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु टीम कप्तान महक,नदिता हर्षिता, दिव्यांशी, रितिका, कृतिका, स्नेहा पायल, श्वेता, दीपिका, दीक्षा कोटडी व्यास व नेहा जीवाला, रही। वही लड़को मे लक्ष्य, अंकित आदित्य, प्रिंस,तरुण कोटडी व्यास, भावेश, सुरेयांश, प्रांजय शौराय, अर्शित, शौर्य द स्कॉलर होम अनिकेत नाहन को स्टेट लेवल प्रतियोगिता हेतु में सिलेक्ट किया गया।
इस दौरान शानू ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु रग्बी खेल में पूरा योगदान देने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में खेल बहुत जरूरी है अगर आपने फिट रहना है तो डेली आप प्रेक्टिस करे। आप किसी खेल से जुड़े हैं तो उसी में इसे दिनचर्या में बनाए रखें। समापन समारोह में चीफ गेस्ट व विशेष अतिथियों के अलावा रगबी संघ के सचिव सुधीर, नवप्रीत, ईरम, रूबी स्नेहा विशाल और धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings