हिमवंती मीडिया/शाहपुर
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए। शाहपुर में विकास कार्यों तथा विधायक प्राथमिकता को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करना जरूरी है ताकि विकास कार्यों को पूर्ण करने में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का जन कल्याण और विकास की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध तरीके से लागू करने पर विशेष जोर है। इसके अलावा जन समस्याओं एवं शिकायतों के कारगर निपटारे पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के गरीब तथा वंचित वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं और अधिकारी फील्ड में कैम्प लगा कर योजनाओं का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोगों तक इनका लाभ पहुँच सके। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली। उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करने व मामलों के तुरन्त निपटारे के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने विधायक प्राथमिकता में शामिल करने वाले कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की तथा अधिकारियों के सुझाव भी मांगे गए। इस अवसर पर एसडीएम करतार सिंह तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings