हिमवंती मीडिया/शिमला
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय 15 वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में 20 जनवरी से 26 तक विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी शुरुआत सोमवार को धौलाधार परिसर एक में संस्कृत विभाग की ओर से आयोजित हवन से हुई। हवन में बतौर यजमान कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार और अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगा। 20 से 26 जनवरी तक विश्वविद्यालय का हर विभाग अकादमिक और शोध के नजरिए से कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। संस्कृत विभाग की ओर से यज्ञ के आयोजन के साथ इसकी शुरुआत की गई है।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल विश्वविद्यालय के कैलेंडर 2025 का विमोचन, विश्वविद्यालय के न्यूज लेटर का विमोचन, विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तकों / समाचार-पत्र का विमोचन, विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, सर्वश्रेष्ठ शिक्षकेतर कर्मचारी सम्मान 2025, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान 2025, हिंदी पखवाड़ा 2024 के विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरण, खेल स्पर्धाओं में विश्वविद्यालय की ओर से भाग लेने वाले विद्यार्थियों का सम्मान और योग स्पर्धा में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पद्मश्री प्रो. (डॉ.) हरमहेन्द्र सिंह बेदी करेंगे। वहीं कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल बतौर मुख्य संरक्षक इस कार्यक्रम में मौजूद होंगे। विशिष्ट अतिथियों में प्रो. नीलिमा गुप्ता कुलपति, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, प्रो. आर.पी. तिवारी कुलपति, पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा, प्रो. नागेश ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य (NAAC), प्रो. राजीव आहूजा निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़, प्रो. संजीव जैन कुलपति, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू और डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल मौजूद रहेंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings