हिमवंती मीडिया/शिमला
स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने बताया कि जिला शिमला के विकास खंड मशोबरा की रझाणा पंचायत में राज्यस्तरीय कोली समाज सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाज के सभी वर्गों तथा समुदायों को लाभान्वित करने के लिए बनाए जा रहे इस भवन के निर्माण से संबंधी आवश्यक प्रक्रिया को आगामी दो माह के भीतर पूरा किया जाए।
उन्होंने यह बात हिमाचल प्रदेश कोली समाज रजिस्टर्ड के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव आशीष सिंघमार, अनुसूचित जातियों अन्य पिछड़ा वर्गों, अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण की निदेशक किरण भड़ाना, हिमाचल प्रदेश कोली समाज रजिस्टर्ड के तहत भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष उत्तम कश्यप, महा मंत्री गोपाल झिल्टा, मुख्य सलाहकार बलदेव शांडिल, कार्यालय सचिव लायक राम कौशल, सदस्य चेत राम चौहान व ओंकार चंद्र भी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings