हिमवंती मीडिया/मण्डी
बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी ने बताया कि उपमंडल बालीचौकी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र नगवांई, शाढ़ीधार, पीपसु तथा उखलधार में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद हेतु जो साक्षात्कार एसडीएम कार्यालय, बालीचौकी में 13 जनवरी, 2025 को सुबह 11 बजे निर्धारित किए गए थे, उन्हें अब 15 जनवरी, 2025 को निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-225540 में सम्पर्क किया जा सकता है।
GIPHY App Key not set. Please check settings