हिमवंती मीडिया/नाहन
सांसद सुरेश कश्यप ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस बैठक का उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा सिरमौर में चलाई जा रही योजनाओं की कार्य समीक्षा करने व उन योजनाओं को समयबद्ध व चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने के साथ-साथ केन्द्र सरकार द्वारा आरम्भ की गई नई योजनाओं का लाभ भी जिला वासियों को मिल सके। उन्होने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रुके कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिये कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्हांने लोक निर्माण विभाग को जिला में पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत बन रही सडकों व टाइरिंग कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिला सिरमौर के नगर परिषद नाहन, पांवटा साहिब व नगर पंचायत राजगढ़ में 620 आवासों का निर्माण लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 489 गृह निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, तथा शेष का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि समेकित बाल विकास सेवाऐं योजना के अंतर्गत जिला के 0 से 6 वर्ष के 45649 और 7996 गर्भवती व धात्री माताओं को लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अभी तक 121917 घरो को पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवाई गई है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में 9 कार्य स्वीकृत किये गए है जिस पर 1398.47 लाख रुपये की राशि व्यय की जा रही है। इस बैठक के दौरान उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने सांसद सुरेश कश्यप को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया तथा बैठक में आए सभी समिति सदस्यों का स्वागत किया। उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों को धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी अभिषेक मित्तल ने क्रमवार मदों को प्रस्तुत कर बैठक को संचालित किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल आर वर्मा, विभिन्न पंचायतों के प्रधान सहित सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings