हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और गरिमा का संचार हुआ। वरिष्ठ अतिथि के रूप में डोबरी सालवाला पंचायत के प्रधान प्रेम सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में भंगानी जॉन के अध्यक्ष प्रदीप चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने गणेश वंदना और राष्ट्रीय गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खासकर, “देश मेरा रंगीला” गीत पर नन्ही बच्चियों की प्रस्तुति और नौवीं कक्षा के छात्रों द्वारा गाए गए देशभक्ति गीत ने सभी को भावुक कर दिया।
चौधरी किरनेश जंग ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा और संस्कारों का महत्व समझाया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में होनहार छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन क्षेत्र के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास का प्रतीक बनकर उभरा। इस समारोह में रणजीत चौधरी, प्रेम प्रधान, प्रदीप चौहान, कर्नल जगत चौहान, जगदीप चौधरी, कुलदीप चौधरी, आशिष चौधरी, विशाल चौधरी, प्रसान्त चौधरी, तरुणदीप चौधरी, बलबीर, नैन सिह, मुजाता शर्मा, प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द रायजादा, सुखा धीमान, सैना देवी, भाषा देवी मीरा देवी, रूपेन्दर कुमार, जीत सिंह, अंतर सिंह, देवीन्दर शर्मा, मुन्शी कपूर मीन, चन्दन सिंह, खत्री राम किशन, सुरेश चौहान, गुमान सिंह,कल्याण सिंह, लायक राम आदि लोग उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings