हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत पीएम श्री राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा में साइंस मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई सीनियर और जूनियर वर्ग, जिसमें विनय तोमर, दिव्या, वंदना और रेखा ने सभी मॉडल को बनवाने व व्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य रतन ठाकुर और एसएमसी प्रधान जयपाल ठाकुर रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की एवं बच्चों को भविष्य में साइंटिस्ट बनने के लिए उत्साहित किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभा पांडे, राजुल चौहान, हेमा सैनी, ज्योति रावत भी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता के मुख्य जज विजय कुमार शर्मा लेक्चर बायोलॉजी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवपुर रहे। उन्होंने भी इस कार्यक्रम की पूरी सराहना की। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को चुना गया। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार भी बाँटे गए। जोकि इस प्रकार से हैं कनिष्ठ वर्ग में में प्रथम पुरस्कार सीमा कक्षा 7वी, दूसरा स्थान खुशबू कक्षा 7वीं और तीसरा स्थान लावण्या कक्षा 7वीं ने हासिल किया। वहीं, वरिष्ठ वर्ग में वंदना प्रथम स्थान, व दूसरा स्थान शुभांजलि में हासिल किया।
GIPHY App Key not set. Please check settings