हिमवंती मीडिया/शिमला
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा का आरोप है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कर्णधार लोकतंत्र के महत्वपूर्ण चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर लगातार प्रहार कर रहे हैं, जहां विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पत्रकारों के बारे में टिप्पणियां की थी वहीं पिछले कल उप मुख्यमंत्री ने भी अपनी खीज पत्रकारों पर उतारी, यही नहीं पिछले दिनों कुछ पत्रकारों पर एफआईआर तक भी इस सरकार ने दर्ज की जिससे साबित होता है कि यह सरकार लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती यह सरकार पत्रकारों का सम्मान नहीं करती बल्कि अपमान करने का बहाना ढूंढती है जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है पिछले कल उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी ने अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के बारे में जो बयानबाजी की उससे स्पष्ट होता है कि मुकेश भाजपा फोबिया से ग्रस्त है उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता केंद्र से मिलने वाली आर्थिक सहायता में रोड़ा अटका रहे है, जो कि बिल्कुल निराधार है। कोई प्रमाण इस बयान का कांग्रेस नेताओं के पास नहीं, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा की केंद्र सरकार लगातार हिमाचल सरकार को भरपूर आर्थिक सहायता देती आई।
अगर हम बजट की ही बात करें तो पिछले दो सालों में प्रदेश सरकार के अनुमान से ज्यादा केंद्र सरकार ने सहायता दी, उदाहरण के तौर पर मैं केंद्रीय करों में सहायता के ही विषय पर चर्चा करूं तो आप देखेंगे कि वर्ष 2023 में जहां बजट में अनुमान था कि प्रदेश को केंद्रीय करों में 8478 करोड़ रु की आर्थिक सहायता मिलेगी वही केंद्र सरकार ने उसके बदले 9167 करोड़ रुपए की मदद की है, इसी तरह से इस वितीय वर्ष 2024 में जहां प्रदेश का अनुमान कुछ करोड़ रु का था वहीं हमारी केंद्र सरकार ने 10352 करोड़ रुपए केंद्रीय करों के में सहायता के रूप में प्रदेश को दिए कुल मिलाकर दो सालों में प्रदेश सरकार के अनुमान से हजारों करोड़ रु एक ही मद में अधिक देना यह दर्शाता है कि हमारी केंद्र की सरकार हिमाचल को भरपूर आर्थिक मदद दे रही है। यह तानाशाही पूर्ण बयान है, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह तो ऐसे बयान देते आए हैं परंतु अब उप मुख्यमंत्री भी ऐसे तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं ऐसे तानाशाही पूर्ण बयान दे रहे हैं जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है।
GIPHY App Key not set. Please check settings