हिमवंती मीडिया/शिमला
उद्योग मंत्री उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के निदेशक मंडल की 193वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उद्योग मंत्री ने इस वित्त वर्ष की बिक्री की समीक्षा की। उन्होंने निगम को बाजार में अपना बेहतर स्थान सुनिश्चित करने के लिए मांग के अनुरूप डिजाइन विकास पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के बुनकरों और कारीगरों के व्यापक हित में हस्तशिल्प एवं हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए निगम के प्रयासों की सराहना की।
उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार निगम द्वारा निगम के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है। इसके अलावा निगम के कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में भी 1 अपै्रल, 2024 से वृद्धि की गई है। बैठक में उद्योग निदेशक डॉ. यूनुस, हिमाचल प्रदेश राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम के प्रबंध निदेशक गंधर्व राठौर और हिमाचल प्रदेश राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम के महाप्रबंधक अनिल ठाकुर भी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings