हिमवंती मीडिया/राजगढ़
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित, शाखा नौहराधार के सौजन्य से शुक्रवार को आंगनबाड़ी वृत कंेंद्र नौहराधार में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तीस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और तीन स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बैंक प्रबन्धक उमेद सिंह कवंर ने ग्रामीणों को नेफ्ट आरटीजीएस, आईएमपीएस आदि सुविधाओं तथा भीम, हिमपैसा एप्प के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होने बैंक द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे महिलाओं को अवगत करवाया। उन्होने बताया कि निश्चित मजदूरी वाले कर्मचारी अपने वेतन का 20 गुणा तक पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह ऋण सुविधा केवल राज्य सहकारी बैंक में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त सशक्त महिला ़ऋण योजना जोकि 21 हजार से आरंभ होती है जिसकी अवधि पांच वर्ष तय की गई है। ऋण की वापसी समय पर किए जाने पर इसकी पात्रता 51 हजार तक बढ़ाई जा सकती है। उन्होने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के लिए एनआरएलएम के तहत़ ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
बैंक द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा भी प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त जमा योजनाएं भी बैंक के उपलब्ध है जिसमें बच्चों के लिए सपनों का संचय भी कार्यान्वित की जा रही है। कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक, केंद्र सरकार, राज्य सरकार और नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे लघु बचत योजना, बेसिक सेविंग डिपाजिट, अकॉउंट स्कीम, आवर्ती जमा, मियादी जमा, पीएमजेडीवाई, आदि जमा योजनाओ, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमईजीपी, एमएमएसवाई, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, व हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना आदि ऋण योजनाओ व अटल पेंशन योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओ बारे जानकारी दी गई। उन्होने बैंक अकॉउंट के किसी भी प्रकार के पिन व ओटीपी को किसी व्यक्ति से साँझा न करने की सलाह दी। कार्यक्रम में सह प्रबंधक विशाल आर्य और आईसीडीएस पर्यवेक्षकद विनोद शर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings