हिमवंती मीडिया/धर्मशाला
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने झंडा रस्म निभाने के साथ ही दाड़ी में धुम्मु शाह मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर भराड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना भी की गई। यह मेला आठ अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धुम्मुशाह मेला एक पुरातन मेला है इस मेले के आयोजन के साथ जन भावनाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए भरसक प्रयास किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि मेले में कुश्तियों सहित बच्चों के लिए झूले इत्यादि लगाए गए हैं ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके।
उन्होंने कहा कि इस बार दो सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएंगी जिसमें स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटियां भी गठित की गई हैं तथा सभी समितियों को मेले के सफल आयोजन में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इससे पहले मेला अधिकारी एसडीएम संजीव भोट ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए धुम्मु शाह मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
GIPHY App Key not set. Please check settings