हिमवंती मीडिया/स्वस्तिक गौतम

औद्योगिक नगरी परवाणू मे पिछले कुछ दिनों से जारी अतिक्रमण विरोधी मुहिम के बीच गत दिवस नगर नियोजन व हिमुड़ा मंत्री राजेश धर्माणी ने परवाणू का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से उजड़े झुग्गी व खोखधारको से मुलाक़ात की व उनकी समस्याओं को सुना। इस मौक़े पर विधायक विनोद सुल्तानपुरी ,नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष मनिशा शर्मा, उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, पार्षद ठाकुर दास , सोनिया शर्मा, निशा शर्मा, चंद्रावती देवी, मनोनीत पार्षद संजय , कांता, कांग्रेस नेता राजेश शर्मा, वीरेंदर शर्मा, राजाराम , पुनीत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। राजेश धर्माणी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे जहाँ पुलिस टीम द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष के कार्यालय मे अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से उजड़े खोखधारको से मुलाक़ात की। इस दौरान रेहड़ी खोखा यूनियन के पदाधिकारियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। रेहड़ी खोखा यूनियन के पदाधिकारियों ने हिमुड़ा द्वारा स्वीकृत ज़मीन पर जल्द से जल्द वेंडिंग जोन बनाने की मांग की।
मंत्री राजेश धर्माणी ने उन्हें कहा कि वेंडिंग जोन के लिए हिमुड़ा द्वारा पहले ही जगह नगर परिषद को दी जा चुकी है। उधर, परवाणू मे जगह जगह खोखा लगाकर अपनी अजीविका कमा रहे असंगठित खोखधारको ने अपने लिए वेंडिंग जोन बनाने की मांग की, ताकि वे भी अपने परिवार के लिए रोजी रोटी कमा सके। नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि इस बारे अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट से बात की जाएगी। उन्होंने नप को इस बारे अपने सुझाव सौंपने को कहा। उन्होंने कहा की सुझावों के बाद यदि संभव हुआ तो वेंडर जोन के लिए और जगह देने की सम्भावना तलाशी जाएगी ताकि लोगो की अजीविका पर कोई विपरीत असर ना पड़े। मंत्री राजेश धर्माणी ने पुलिस थाने के पीछे लगती जगह पर जाकर झुग्गियां उजड़ने से प्रभावित हुए लोगो से भी मुलाक़ात की। प्रभावित लोगो ने उनसे उन्हें पुनः स्थापित करने की मांग की। मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि स्लम एरिया मे बसे लोगो के लिए तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने परवाणू के सेक्टर 4 मे मकानों की व्यवस्था की थी, लेकिन इनमे से महज चंद मकान ही स्लम एरिया मे रह रहे लोगो को मिले है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 4 मे बने मकानों को किराए पर देने के निर्णय की समीक्षा की जाएगी। यह मकान स्लम एरिया मे रह रहे लोगो को देने की कोशिश की जाएगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings