हिमवंती मीडिया/बद्दी(शांति गौतम)

प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में राज्य के सबसे बड़े औद्योगिक हब बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अभी तक कुल 12755 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। यह जानकारी सोलन ज़िला के बद्दी स्थित एकल खिड़की स्वीकृति प्राधिकरण, उद्योग विभाग के उपनिदेशक योगेश गुप्ता ने दी। योगेश गुप्ता गत दिवस बद्दी में उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रदर्शन की गति को और बेहतर बनाने एवं तेज करने के लिए आरम्भ की गई योजना के विषय में आयोजित आउटरीच कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 109 करोड़ रुपए की विश्व बैंक पोषित यह केन्द्रीय योजना प्रदेश सरकार के सहयोग से अगले दो वर्षों में कार्यान्वित की जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रदर्शन को बढ़ाकर आर्थिकी को मज़बूत करना है। योगेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के अभी तक के कार्यकाल में बीबीएन क्षेत्र में 12755 करोड़ रुपए का नया निवेश आकर्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि 1695 करोड़ रुपए के कुल निवेश की 152 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा रही हैं जबकि 11060 करोड़ रुपए के निवेश से 110 स्थापित औद्योगिक इकाइयों का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से बीबीएन क्षेत्र में सतत् निवेश को बल मिल रहा है और यह क्षेत्र विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए बेहतर स्थल बनकर उभरा है।
हिमाचल प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के विकास एवं सुविधा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीयल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव, नालागढ़ इंडस्ट्रीयल ऐसोसिएशन के महासचिव अशोक शर्मा ने इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए बीबीएन में स्थापित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों तथा इस सूचनाप्रद एवं नवाचार कार्यशाला के आयोजन के लिए प्रदेश के उद्योग विभाग का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में स्थापित 80 उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को नवाचार, बाजार तक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की पहुंच तथा इन उद्योगों के लिए ऋण एवं ऋण व्यवस्था एवं हरित उद्योग की परिकल्पना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
GIPHY App Key not set. Please check settings