27 मार्च को चौड़ा मैदान शिमला में होने जा रहे माफिया राज के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन को लेकर बैठक का आयोजन

हिमवंती मीडिया/शिमला
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि 27 मार्च को चौड़ा मैदान शिमला में होने जा रहे माफिया राज के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन को लेकर व्यवस्था टोली की बैठक का आयोजन दीपकमल चक्कर में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल द्वारा की गई। बैठक में प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, विधायक बलबीर वर्मा, सचिव संजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष कमलजीत सूद, क्षेत्र सह प्रभारी संजय सूद, जिला अध्यक्ष केशव चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहें। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि माफिया राज के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश देखने को मिला है , जिसके चलते चौड़ा मैदान शिमला में 27 मार्च को भाजपा के हजारों कार्यकर्ता एकत्रित होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में माफिया राज हावी है और हिमाचल प्रदेश की जनता खनन, चिट्टा, कबाड़, वन, ट्रांसफर एवं शराब माफिया से परेशान है। हिमाचल प्रदेश में कानूनी व्यवस्था ध्वस्त, सरकार मस्त इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में गोलियों की बौछार हो रही है, जिससे प्रदेश की जनता के मन में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
हाल ही में सरकारी कर्मचारी की जान जाना भी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करती है, हिमाचल की जनता का सरकार से विश्वास उठ गया है, सरकार किसी भी जांच में हेरा फेरी कर सकती है। इसलिए हिमाचल की जनता इस प्रकरण को लेकर सीबीआई की जांच मांग रही है। हिमाचल प्रदेश में वित्तीय कुप्रबंधन एवं वित्तीय दुरुपयोग का दौर चल रहा है, जहां वर्तमान कांग्रेस सरकार के राज में हिमाचल प्रदेश ने 1 लाख करोड़ ऋण लेने का रिकॉर्ड बनाया है, वहीं हिमाचल प्रदेश की सरकार ने अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए खरबों रु खर्च दिए हैं, यह पैसा तो हिमाचल प्रदेश की जनता का है जिसको आपने अपने मित्रों पर खर्च दिया। सीपीएस की नियुक्ति को बचाने के लिए वकीलों को करोड़ों रुपए का धन सरकारी खजाने से दिया, यह वित्तीय दुरुपयोग का बड़ा मामला है और आज प्रदेश की जनता जानती है कि इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं। एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि कांग्रेस के नेता झूठ बोलने में डॉक्टरेट है और इसके लिए इनको जनता द्वारा एक विशेष डिग्री भी थीजा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Back to Top

Ad Blocker Detected!

Refresh

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Close