हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय महाविद्यालय चायल-कोटी में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर नारा लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा करवाई गई। जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्मला ने प्रथम और मुस्कान दूसरे स्थान तथा नारा लेखन में महक ने प्रथम और निर्मला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अनेक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। सृष्टि ग्राम संगठन की प्रधान कांता शर्मा, सत्यम ग्राम संगठन की सचिव आशा शर्मा और बैंक सखी प्रतिभा ने स्वयं सहायता समूह के कार्यों एवं उद्देश्यों बारे विद्यार्थियों को अवगत करवाते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम ग्रामीण परिवेश की महिलाऐं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है।
उन्होने छात्राओं से आग्रह किया कि लड़कियाँ पढ़ाई के साथ-साथ अन्य छोटे – छोटे कौशल कार्य जैसे सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, ब्यूटिशियन, कंप्यूटर आदि सीख कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. दीपशिखा भारद्वाज ने बताया कि महिलाओं को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए, एकजुट होकर काम करने से उन्हें कभी कोई मुश्किल नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के लिए बहुत ही जल्द कॉलेज में ही स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से कौशल आधारित पंद्रह दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का वादा भी किया। डॉ. देवेंद्र शर्मा ने समाज में महिलाओं के योगदान बारे विस्तार से जानकारी दी। कॉलेज के महिला सेल की समन्वयक प्रो. बोबीजा शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings