हिमवंती मीडिया/चंबा
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालु चंबा के द्वारा (SAY NO TO DRUGS) की रैली का आयोजन किया गया। निदेशक आर सेटी मनीष कुमार रजक ने बताया की समाज में आज कल नौजवान युबा नशे की तरफ जा रहे है जिसमे चिटा का आज कल ज्यादा प्रचालन बढ़ गया है जिसमे आये दिन कोई ना कोई शिकार हो रहा है।
रैली का मुख्य उद्देश्य लोगो व् नौजवान साथियो को यह सन्देश देना है की नशा बहुत बुरी लत है जो सबको बर्बाद कर रहा है नशे से दूर रहें का आवाहन किया गया ताकि हमारा समाज साफ़ व् स्वच्छ रहे। इस अवसर पर RSETI निदेशक व् स्टाफ सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाए भी उपस्तिथ रहे।
GIPHY App Key not set. Please check settings