हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब(प्रीति चौहान)
रविवार को पांवटा साहिब के एक निजी होटल में ज्ञान चौहान ने सेवानिवृति कार्यक्रम आयोजित किया। बता दें कि ज्ञान चौहान उद्योग विभाग से ज्वाइंट डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनका नौकरी का कार्यकाल 32 सालों का रहा है। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की। खास तौर पर जिला सिरमौर के कई इलाकों को पर्यटन की दृष्टि से उभारने का प्रयास किया। ज्ञान चौहान आंजभोज के रुदाना गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनकी धर्मपत्नी नविता चौहान गृहणी है। उनकी सुपुत्री स्नेहिल चौहान पंजाब यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पीएचडी कर रही हैं। साथ है। पुत्र प्रफुल्ल चौहान शुगलू ग्रुप के साथ बतौर ऑफिसर काम कर रहे हैं।
फिलहाल उनके इस कार्यक्रम में पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, बलदेव तोमर, रमेश देसाई, एसडीएम नारायण चौहान, चूडेश्वर सेवा समिति के पदाधिकारी, हाटी समिति के सदस्य, मामराज शर्मा, रामलाल शर्मा, धनवीर कपूर, डॉ नरेंद्र चौहान, चतर सिंह चौहान, कई पंचायतों के प्रधान, ओर समस्त रुदाना वासी शामिल हुए। इस दौरान ज्ञान चौहान ने बताया कि उनका यह 32 सालों का सफर शानदार रहा है। मगर इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद अब समाज के मुद्दों को तत्परता से उठाएंगे। युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में हाटी कला मंच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जहां नाटी, रासे खूब लगाए। भाव सिंह, कपूर राजेंद्र शर्मा, राजेश त्यागी सहित कई कलाकार भी पहुंचे।
GIPHY App Key not set. Please check settings