हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब
हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा में गणतंत्र दिवस तथा हिमाचल राज्यत्व दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मंच का संचालन कक्षा सातवीं की छात्राओं हिमानी शर्मा तथा मन्नत ठाकुर ने किया। वही कक्षा तीसरी के छात्र हर्षित ने भाषण दिया। कक्षा तीसरी की छात्रा अलीना द्वारा एकल नृत्य ‘ यह दुनिया एक दुल्हन’ तथा समूह नृत्य ‘ तेरी मिट्टी में मिल जावा’ किया गया। कक्षा पांचवी की छात्राओं आलिया ग्रुप द्वारा ‘हम लोगों को समझ सको ‘मनमोहन नृत्य किया गया। अंशवी कक्षा छठी की छात्रा द्वारा मनमोहक हिमाचली नाटी प्रस्तुत की गई।
कक्षा चौथी के छात्र वैदिक द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत कविता सुनाई गई। कक्षा छठी की छात्राओं जमीन ग्रुप द्वारा दिल को छू लेने वाला गाना गया गया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या आशु शर्मा द्वारा कार्यक्रम की सराहना व बधाई दी गई विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस तथा हिमालय राज्यत्व दिवस् की बधाई दीतथा सफल कार्यक्रम संचालन की सराहना की गई।
GIPHY App Key not set. Please check settings